पटना, जुलाई 12 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) को अपने बेहतर कार्यों की हरेक वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर समीक्षा करनी चाहिए। अच्छी पहल की जानकारी लोगों को देनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग प्रेरित हो। उन्होंने नाबार्ड के प्रयासों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए परिवर्तन की जानकारी दिए जाने पर भी जोर दिया। उपमुख्यमंत्री सिन्हा शनिवार को मौर्यालोक परिसर स्थित कार्यालय में नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस समारोह को उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने नाबार्ड को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने नाबार्ड का काम सहकारिता को बढ़ावा देने में अच्छे तरीके से हो रहा है। उन्होंने इसे और बढ़ाने की जरूरत बताई। पशुपालन विभाग की अपर मुख...