देवरिया, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नान मैपिंग से वंचित अर्ह लोगों ने खास रुचि दिखाई है। अभियान की शुरुआत से अब तक वोटर बनने के लिए 23592 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि फार्म सात के तहत नाम विलोपन के 855 आवेदन आए हैं, जबकि फार्म आठ के माध्यम से नाम, पता, आयु सहित अन्य विवरणों में संशोधन के लिए 8229 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी आवेदनों की गहन जांच के बाद ही उन्हें अंतिम रूप से मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...