सहारनपुर, जनवरी 23 -- नानौता। बीती रात से नगर व देहात क्षेत्र में रुक-रुक कर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। लेकिन इसके बावजूद नानौता नगर के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। बारिश शुरू होते ही विद्युत फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जो समाचार लिखे जाने तक भी बहाल नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को पूरे दिन बिजली न रहने से जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। वहीं लगातार बिजली गुल रहने से इनवर्टर भी जवाब दे गए और घरों में अंधेरा छा गया। बिजली न आने से परेशान लोग दिन भर विद्युत उपकेंद्र और एक-दूसरे से सप्लाई बहाल होने की जानकारी लेते रहे। लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...