सहारनपुर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा घटनाओं में अज्ञात चोरों ने अलग-अलग स्थानों से दो बाईक चोरी कर ली हैं। पीड़ित बाईक स्वामियों ने थाने में तहरीर देकर कारवाही की मांग की है। पहली घटना नगर के मौहल्ला छत्ता निवासी दिलनवाज पुत्र खुर्शीद ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती शाम वह हिमामपुर गांव स्थित मुन्ना डेयरी से दूध लेने गया था। वापस आया तो बाईक गायब मिली। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। दूसरी घटना नगर के अनुभव गार्डन निवासी सुभाष चन्द पुत्र इलम चन्द ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को कस्बे के दूध फैक्ट्री गेट नंबर 2 के पास खड़ा किया था। कुछ समय बाद लौटने पर मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। द...