अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़। आदर्श रामलीला महोत्सव समिति के तत्वधान ने नगला तिकोना में रामलीला का मंचन चल रहा है। शुक्रवार को कलाकारों ने सीता हरण का मंचन किया। लीला में दिखाया कि शूर्पणखा ने रावण को सारी कथा सुनाई। तब रावण समझ गया को खर दूषण को कोई साधरण मानव दानव देवता नही मार सकता है। पृथ्वी का भार उतारने व मेरा उद्धार करने विष्णु ने राम रूप में अवतार लिया है। मारीच सोने का हिरण बन कर सीता जी के पास गया। तब सीताजी ने राम से उसकी खाल लाने को निवेदन किया। तब राम हिरण को मारने जाते है। लक्ष्मण को सीता की रक्षा के लिए छोड़ जाते हैं। मारीच की आवाज सुन सीता जी लक्ष्मण से कटु वचन कर कर राम की सहायता करने भेजती हैं। इधर रावण साधु का भेष बनाकर सीता का हरण कर लेता है। लीला में मुख्य अतिथि मनोज शैली एड., विशिष्ट अतिथि अनूप कुमार मिश्रा, गिरीश गौड...