जौनपुर, सितम्बर 2 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार को ऐतिहासिक जुलूस-ए-अमारी का आयोजन किया गया। जुलूस का नेतृत्व हुसैनी मिशन के अध्यक्ष सैयद जीशान हैदर ने किया। जुलूस में देशभर से आई अंजुमनों ने अलग-अलग अंदाज में नौहा व मातम पेश किया। सोमवार को सुबह चार बजे अलम, जुलजनाह, अमारियों के साथ निकाला गया। स्थानीय अंजुमन गुंचए नासिरुल अज़ा ने अतिथियों और अंजुमनों की आवभगत में अहम योगदान दिया। जुलूस में शामिल हजारों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थानीय लोगों के अलावा मेहमान अंजुमनों ने भी चाय व शरबत का इंतजाम किया। संचालन सैयद परवेज मेहंदी और असगर मेहंदी गुड्डू द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। जुलूस में शामिल देश व प्रदेश व विभिन्न अंजुमनों ने हिस्सा लिया। अंजुमनों ने नजरान-ए-अकीदत पेश किया। सदर जिशान हैदर, डॉ. गुला...