रामपुर, दिसम्बर 27 -- नाना के घर आए मासूम की पेट में कैंची घुसने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नगर के मोहल्ला रज़ा पार्क निवासी अशरफ की पुत्री फ़रीदा अपने छह वर्षीय पुत्र अरहम के साथ मुरादाबाद के भोजपुर पीपलसाना क्षेत्र से अपने मायके आई थी। वह अपने पिता के घर कुंडों का त्योहार मनाने के लिए आई थी। परिवार में त्योहार की तैयारियाँ चल रही थीं और घर में खुशियों का माहौल था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह अरहम मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ पास की परचून की दुकान से चिप्स का पैकेट लेकर घर लौटा था। घर पहुँचने के बाद उसने पैकेट को काटने के लिए घर में रखी कैंची उठा ली और उसे लेकर दौड़ने लगा। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश गिरते समय कैंची सीधे उसके पेट में घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल ह...