अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अकराबाद, संवाददाता। बृहस्पतिवार सुबह नानऊ पुल पर मगरमच्छ दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह करीब साढ़े पाँच बजे ग्रामीण टहलने और खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुल पर अचानक मगरमच्छ दिखने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भयभीत ग्रामीण तत्काल इधर-उधर भाग खड़े हुए और घटना की सूचना प्रशासन एवं वन विभाग को दी। ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ लगभग आठ फीट लंबा था। सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की टीम करीब तीन घंटे देर से, सुबह साढ़े आठ बजे मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीण दहशत के साये में रहे। लोगों ने टीम की देरी पर नाराजगी भी जताई। मगरमच्छ मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। गौरव सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...