नाथनगर, जनवरी 24 -- बिहार के भागलपुर में पुरानी रंजिश में एक नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक कंझिया का शिवराज उर्फ युवराज कुमार है। मधुसूदनपुर थाना के कंझिया की है। आरोपी घर छोड़कर फरार है। उसके परिवार के सभी सदस्य भी घायल हैं। घटना शुक्रवार शाम सवा चार बजे मध्य विद्यालय कंझिया में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा स्थल के पास हुई। आरोपी और मृतक दोनों 12वीं कक्षा के छात्र हैं। घटना को लेकर एसपी सिटी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कांझिया में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें एक नाबालिग की मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। आरोपी भी नाबालिग है। घर छोड़कर सभी परिजन फरार हैं। घटना में शामिल आरोपी की तलाश जारी है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें- ट्रैक पर काम के दौरान हादसा; ट्रेन की चपेट में आने से रेल...