बरेली, दिसम्बर 25 -- बरेली। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति की ओर से गुरुवार को श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर हरिप्रिया माता तुलसी का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म के रक्षक गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके संपूर्ण परिवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति सदस्यों ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके परिवार ने 25 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य सनातन धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। इस स्मृति में उपस्थित सभी समिति सदस्यों एवं भद्रजनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीद परिवार को नमन किया गया। इस अवसर पर रोहित अग्रवाल, कपिल गुप्ता, शोभित अग्रवाल, शलभ सक्सेना, रितेश अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, तीरथराम जी, मनो...