भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आगामी एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित मौर्य विवाह भवन में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया। बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क अभियान चलाने और सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जदयू के जिला संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार ने इस सम्मेलन को नाथनगर के लिए एक राजनीतिक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल संगठन की शक्ति प्रदर्शित करेगा, बल्कि आगामी चुनावी रणनीति को भी मजबूत करेगा। लोजपा जिलाध्यक्ष सुबोध पासवान ने कहा कि कार्यक...