आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़,संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया रत्नावे में सोमवार की रात मदरसा अरबिया फैज ए नईमी सरैया के संस्थापक कारी मोहम्मद असगर का 22 वां उर्स ए पाक मनाया गया। आसीम राजा अजमतगढ़, फरहान रजा आजमी,अब्दुल रहमान, हामिद रजा, असगर, मोहम्मद रजा, अब्दुल कलीम ने नाते पाक पेश किया। मुफ्ती रिजवान अहमद अजहरी किछौछवी ने हजरत मोहम्मद की जीवन पर प्रकाश डाला। मौलाना अब्दुल बारी नईमी ने मां बाप के साथ अच्छा व्यवहार करने पर जोर दिया। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद अब्दुल रब, मौलाना शमीम अहमद, हाफिज मेराज, मोहम्मद अब्दुल हादी, मोहम्मद अब्दुल वली, मौलाना दिलशाद मास्टर नेसार अहमद, मौलाना जिया उल मुस्तफा उपस्थित रहे। अंत में मौलाना अब्दुल बारी की दुआ पर उर्स का समापन हुआ। हाफिज अब्दुल बाकी मिस्बाही ने आये हुए अतिथियों का आभार जताया।

ह...