मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव ढकिया नरु में अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण घायल हो गया। वह अपनी नाती की शादी में आया था। इस बीच बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी के गांव अबूनगर निवासी 60 वर्षीय मिश्रीलाल पुत्र यादराम अपनी नाती की शादी में ढकिया नरु गांव पहुंचे थे। शुगर मिल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से मिश्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से जिला अस्पताल को रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...