मेरठ, दिसम्बर 28 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी यात्रा के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया। संस्कार भारती मेरठ महानगर और मातारानी फाउंडेशन के तत्वावधान में 'संघ के तीन भागीरथ' नाटक का मंचन किया गया। श्रीधर गाडगे द्वारा लिखित और संजय पेडसे के निर्देशन में मंचित इस नाटक में संघ के प्रथम तीन सरसंघचालकों- डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार, गुरुजी (माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर) और मधुकर दत्तात्रेय (बालासाहेब) देवरस के जीवन और उनके राष्ट्रीय नेतृत्व के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दिखाया गया। 30 सदस्यीय कलाकार दल ने संघ की स्थापना, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण की यात्रा को मंच पर सजीव कर दिया। महात्मा गांधी और डॉ. हेडगेवार की भेंट ...