प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम तीन सर संघचालकों डॉ. केशवराव बलीराम हेडगेवार, गुरुजी माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर एवं मधुकर दत्तात्रेय देवरस के कृतित्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के चयनित प्रसंगों पर आधारित श्रीधर गाडगे लिखित नाटक 'संघ गंगा के तीन भगीरथ' का मंचन रविवार को ट्रिपलआईटी झलवा के मुख्य प्रेक्षागृह में हुआ। संस्कार भारती एवं ट्रिपलआईटी के संयुक्त तत्वावधान में तारारानी फाऊंडेशन नागपुर की ओर से मंचित नाटक का निर्देश संजय पेंडसे ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रिपलआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अनुपम अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्रांत सह-संचालक काशी-प्रांत प्रो. राणा कृष्णपाल सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रेमकुमार मल्लिक व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्...