प्रयागराज, जनवरी 24 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को नाट्य संस्था सॉफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चर की ओर से चंद्रशेखर आजाद पार्क में नाटक महानायक नेताजी का रहस्य नाटक का मंचन किया गया। रंगकर्मी ज्ञान चंद्रवंशी के निर्देशन में कलाकारों ने नेताजी के क्रांतिकारी जीवन की जीवंत प्रस्तुति की। कलाकारों में हर्ष पांडेय, मुस्कान दास, भूपेंद्र सिंह, पलक, अभय, पूजा, पंकज पांडेय, सुभाष तिवारी शामिल रहे। नाटक का शुभांरभ मुख्य अतिथि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अखिलेश शर्मा और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...