औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सहकारिता प्रखंड प्रसार पदाधिकारी सुभाष राम एवं सतीश राम के निर्देशन में अखिल भारतीय समाज कल्याण, पटना के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कर्मा और अंछा पंचायत में आयोजित इन कार्यक्रमों का नेतृत्व टीम लीडर पुष्पा रानी ने किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कलाकारों ने किसानों को पैक्स में नामांकन कराने, कॉमन सर्विस सेंटर एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं, गैस-डीजल-पेट्रोल पर रियायत, पैक्स के माध्यम से सब्जियों की खरीद तथा सहकारी बैंक में खाता खोलने के महत्व के बारे में जागरूक किया। कलाकारों की टीम में मुकेश कुमार, लालेश्वर यादव, सत्यानंद स्...