बरेली, दिसम्बर 23 -- सेंट अल्फोंसस महागिरजाघर, बिशप कॉनराड जूनियर विंग में दो दिवसीय क्रिसमस महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट बोर्ड की सीईओ डॉ. तनु जैन, मेयर डॉ. उमेश गौतम व धर्माध्यक्ष कैथोलिक धर्म प्रांत डॉ. इग्नेशियस डिसूजा के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षा सचिव फादर रॉयल एंथोनी ने दीप प्रज्वलन करके किया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्तुति, नृत्य के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। प्रस्तुत कार्यक्रमों में उम्मीद (एक नया सवेरा), भगवान की महिमा, बालिका-सशक्तिकरण, बदलाव की शुरुआत मुझसे, शिक्षा के साथ सशक्त होना, कल्याण ही समृद्धि है, युवा-नैतिकता, महिला विश्व कप, प्रभु यीशु के चमत्कार, भूख धरती की सबसे ऊंची और गहरी खामोशी है से संबंधित विभिन्न विषयों द्वारा उपस्थित लोगों...