भभुआ, जुलाई 15 -- पानी की तेज धार के कारण बाहादाग, पिपरा, बड़ाप, कदहर, टोड़ी, बानोदाग, श्रवणदाग गांव के ग्रामीण नदी को नहीं कर पा रहे पार शिक्षक भी नहीं पहुंच पाए विद्यालय, दो साल पहले पानी में बह गई थी पुलिया बरसात आने से पहले खाद्य सामग्री, इंधन व अन्य चीजें जुटा लेते हैं ग्रामीण (पेज चार की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय से 16 किमी. उत्तर स्थित नाचन नदी का जलस्तर मंगलवार को अचानक बढ़ गया। स्थिति बाढ़ जैसी बन गई। पानी की तेज धार में प्रवेश कर नदी को पार करने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई। ग्रामीण व शिक्षक नदी का पानी कम होने के इंतजार में इस पार बैठे रहे। लेकिन, जलस्तर में कमी नहीं आई। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण अब स्थिति खतरनाक बन गई है। बताया गया है कि नाचन नदी के उसपार सात विद्यालय हैं। इन विद्यालयों के शिक्षक ...