पूर्णिया, जुलाई 30 -- हरदा। हरदा क्षेत्र के रहुआ, सतकोदरिया, गंगेली, गोआसी, मजरा, सहरा, हरदा, कबैया, लालगंज आदि पंचायतों में नाग पंचमी मनाई गई। इस मौके पर माँ बिषहरी की आराधना की गई। माँ बिषहरी की पूजन विधिवत मंत्रोचारण के साथ किया गया। श्रद्धालुओं ने दूध, लावा, मंजूषा , मिष्ठान, केला, फल-फूल आदि चढ़ाया। निःसंतान, रोग, व्याधि आदि दूर करने के लिए माँ बिषहरी से मन्नतें मांगी गयी। जिस श्रद्धालु का मनोकामना पूरी हो गई वे मंजूषा,मिठाई,फल फूल आदि का चढ़ावा चढञाया। माँ विषहरी के मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...