गोरखपुर, अगस्त 26 -- बांसगांव, हिन्दुस्तान संवाद। स्वर्गीय नागेन्द्र नाथ सिंह की पुण्यतिथि सोमवार को बांसगांव तहसील स्थित जन सेवा केंद्र में मनाया गया। जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके परिवार, समाजसेवी, अधिवक्ता और राजनीतिक हलकों के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उपस्थित लोगों ने उनके जीवन के उन पहलुओं को साझा किया जो आज भी समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य सुनील सिंह ने बताया कि स्वर्गीय सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत में गरीबों व असहायों के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हमेशा अग्रणी रहे। अधिवक्ता एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक अवधेश सिंह ने उनके कानूनी योगदान और नि:शुल्क वकालत...