नई दिल्ली, जनवरी 21 -- कलर्स टीवी पर शुरू हुआ सुपरनेचुरल शो नागिन 7 हाल ही में शुरू हुआ है। शो के शुरू होने से पहले शो को लेकर काफी ट्रोलिंग हुई थी, लेकिन शो जैसे ही शुरू हुआ लोगों को पसंद भी आया। टीआरपी लिस्ट में भी शो ने नंबर दो पर जगह बना ली। इस शो की सफलता का अंदाजा इस चीज से लगाया जा सकता है कि टीआरपी लिस्ट में नागिन 7 ने कभी नंबर 1 पर रहने वाले शो अनुपमा को भी मात दी है। अब शो को लेकर एक खबर आई है। एकता कपूर ने सीरियल के सेट पर फोन के इस्तेमाल पर बैन लगाया है।एकता कपूर ने लिया कड़ा फैसला indiaforums.com के मुताबिक, एकता कपूर ने शूटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि अब सेट पर क्रू के लोग या एक्टर्स फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अभी तक शो से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर सेट की झलक, पिक्चर्स...