प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह के नेतृत्व में नागरिकों ने रविवार को सांसद प्रवीण पटेल से उनके अंदावा कार्यालय में मिलकर ज्ञापन दिया और श्मशान घाट दारागंज को माघमेला के बाद नागवासुकि मंदिर के सामने शिफ्ट कराने की मांग की। वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के पहले हमेशा कुंभ, अर्द्ध कुंभ मेला में हमेशा श्मशान घाट दारागंज को नागवासुकि मंदिर के सामने शिफ्ट किया जाता रहा है। इस वर्ष भी माघ मेला का जो विस्तार हुआ है, नागवासुकि मंदिर के आगे कछार में जगह ख़ाली है, वहां बनाया जाए। मेला प्रशासन की ओर से श्मशान घाट दारागंज पर दाह संस्कार रोकने से लगभग 40 शव अन्यत्र मजबूरी में ले जाना पड़ रहा है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है और उनमें आक्रोश व्याप्त है। सांसद प्रवीण पटेल ने जिलाधिकारी मनीष क...