अररिया, जून 10 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सोमवार को निरीक्षण में आए एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार के माध्यम से नागरिक संघर्ष समिति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से जोगबनी कोलकाता चितपुर ट्रेन को नियमित करने, कटिहार से फारबिसगंज के रास्ते अमृतसर को जाने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित करने , फारबिसगंज से उदयपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को भी नियमित करते हुए द्विसाप्ताहिक करने, जोगबनी कटिहार रेल खंड में मात्र 06 जोड़ी डेमू ट्रेन चल रही है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है, डेमू ट्रेन के बदले मेमू ट्रेन चलाने ,कटिहार से सवेरे 8:00 बजे जोगबनी के लिए और एक ट्रेन चलाने जो वापसी में जोगबनी से 12:00 बजे अपराह्न खुले, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत फारबिसगंज स्टेशन का...