पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न नगर पंचायत, नगर परिषद् व मेदिनीनगर नगर निगम के तहत संचालित कार्यो की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को स्थानीय लोगों के बेहतरी के मद्देनजर योजनाओं को क्रियान्वित करने की बात कही। मेदिनीनगर नगर निगम की समीक्षा के दौरान उन्होंने वार्ड 23 में निर्माण किये जा रहे इनडोर स्टेडियम के प्रगति की जानकारी ली। बताया गया कि कार्यादेश निर्गत होने के पश्चात कार्य प्रगति पर है। इसके अलावे वार्ड 13 अंतर्गत बनने वाले वेंडर मार्केट में पार्किंग की सुगम व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराने की बात कही। साथ ही अंबेडकर पार्क में स्टील रेलिंग के कार्य को स...