दरभंगा, जून 12 -- दरभंगा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ सैनिकों की नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों की भी है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने जिस प्रकार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, इसे साबित होता है कि हमारे देश की सेना किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा सजग और खड़ी रहती है। ये बातें उन्होंने गुरुवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में 'सीमा सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी विषय पर आयोजित सेमिनार में कही। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र की सीमाओं पर देश की सुरक्षा करने वाले हमारे बहादुर जवानों पर हम सब देशवासियों को गर्व है। भारतीय सैनिक देश और देशवासियों की सुरक्षा एवं बलिदान के लिए समर्पित भाव से सदैव तत्पर रहता है। सैनिकों का यह जज्बा हर भारतवासी को गौरवान्वित करता है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि मिथिला की धरती पर आ...