धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद धनबाद से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इटवारी (नागपुर) के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद से ट्रेन 18 अक्तूबर को शाम 6.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन यानी 19 अक्तूबर को शाम 7.15 बजे नागपुर पहुंचेगी जबकि नागपुर से 17 अक्तूबर को ही ट्रेन धनबाद के लिए रवाना होगी। नागपुर से ट्रेन रात आठ बजे खुलेगी और अगले दिन शाम सवा पांच बजे धनबाद पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी की बोगियां जोड़ी जाएंगी। दोनों से ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...