रांची, जनवरी 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के कलाकारों से सजी नागपुरी फिल्म 'सेरेंग' का चयन बेंगलुरु इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए किया गया है। कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दुनिया भर की 100 चुनिंदा फिल्मों को शामिल किया गया है, जिसमें झारखंड की सेरेंग भी अपनी चमक बिखेरेगी। फिल्म का चयन महोत्सव की विशेष श्रेणी अनसंग इनक्रेडेबल इंडिया- लिटल नोन लैंग्वेज के अंतर्गत हुआ है। महोत्सव का आयोजन 30 जनवरी से 6 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमें फिल्म का प्रीमियर होगा। फिल्म की टीम और मुख्य कलाकार फिल्म की कहानी जमशेदपुर के प्रख्यात साहित्यकार जयनंदन ने लिखी है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले और निर्देशन एनपीके ने किया है। फिल्म के निर्माता आकाश यादव और रोशन रॉबर्ट कुजूर हैं। विवेक नायक और नितेश कच्छप मुख्य भूमिकाओं में नजर आए...