विकासनगर, जून 8 -- जौनसार बावर सांस्कृतिक पुनरुत्थान समिति के तत्वावधान में स्व.महावीर सिंह चौहान (गुरुजी) की स्मृति में आयोजित 32 वें लोक सांस्कृतिक महोत्सव एवं क्रीड़ा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून जिला पंचायत प्रशासक मधु चौहान ने कहा कि नागथात में खेल मैदान विस्तार के लिए कार्य गतिमान है। कहा कि खेल मैदान के लिए जिला पंचायत की भूमि को आवंटित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी केदार सिंह की प्रतिमा और स्व. महावीर सिंह गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात मधु चौहान ने कहा कि स्व. महावीर सिंह चौहान गुरु जी का योगदान खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहा। उन्हीं के किए हुए कार्य को हम आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि 2018 में यमुना नदी से जुल्का डान्डा लिफ्टिंग पेयजल योजना के माध्यम से गांव-गांव में पेयजल की आपूर्ति हो...