बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता सड़क किनारे बाइक खड़ी करके पानी पीने पर दुकानदार ने पहले गालियां दीं, फिर हमला कर दिया। घूंसा मारकर बाइक सवार के नाक की हड्डी तोड़ दी। सूचना पर पहुंची अतर्रा चौकी पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के बजाए घायल को धमकाया। चालान कर जेल भेजने की बात कहते हुए जबरन समझौता करा दिया। इलाज के लिए हमलावर से 15 सौ रुपये दिलाए। पुलिस के बर्ताव और हमले से आहट घायल ने एसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया, जिस पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पडुई गांव निवासी आदित्य कुमार के मुताबिक, बांदा से अतर्रा बाइक से जा रहा था। बाबूलाल चौराहा काली देवी मंदिर के बगल से बाइक खड़ी करके पानी पीने लगा, तभी दुकानदार विवेक कुमार आया। गालियां देते हुए कहा कि यहां से बाइक हटाओ। पानी पीकर बाइक हटाने की बात कहते ही दुकानदार विवेक कु...