अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। शहर के प्रमुख मार्ग नाका हनुमानगढ़ी से नाका चुंगी तक सड़क पर अवैध अतिक्रमण से लोग परेशान है। अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थति रहती है और राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नाका सथित एक लान में प्रदर्शनी लगी होने से वाहनों को सड़क पर ही पार्क कराया जा रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की नजर-ए- इनायत नहीं हो रही है। इसलिए जाम समस्या गंभीर होती जा रही है। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क के किनारे अवैध रूप से सब्जी और फल विक्रेताओं के ठेले रास्ते में अवरोध पैदा कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...