गिरडीह, जनवरी 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वर्कशॉप बंद करने की साजिश नहीं करें, अन्यथा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन इसका पुरजोर विरोध करेगा। वर्कशॉप बंद करने की जानकारी अलग अलग स्रोत से मिल रही है। उक्त बातें झाकोमयू के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने गुरूवार को पपरवाटांड़ स्थित यूनियन कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही। तेजलाल ने कहा कि वर्कशॉप बंद करने के मामले में जल्द ही संयुक्त मोर्चा की बैठक बुलाई जाएगी। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन कोलियरी को सही ढंग से चलाने पर ध्यान दें, न कि इसके इकाईयों को बंद करने पर। कहा कि वर्कशॉप में यदि लगातार चोरी हो रही है तो इस पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रबंधन को कार्य करना चाहिए। चोरी की वजह बताकर वर्कशॉप को ही बंद कर देने का फैसला लेना कहीं से उचित नहीं होगा। झाकोम...