पीलीभीत, जनवरी 12 -- पीलीभीत। अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र की ओर से जनवरी में होने वाले प्रवेश की सूचना जारी कर दी गई है। ताकि पाठ्यक्रमों में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। नाइलिट सेंटर पर सीसीसी, ओ लेवल, आईटी बीपीओ एक्जीक्यूटिव व्वाइस, एआई डेवलपमेंट एसोसिएट,डाटा एनालिसेस अस्सिटेंट, फुल स्टाक डेवलपमेंट एसोसिएट, आफिस आटोमेशन एकाउंटिंग एंड पब्लिसिंग अस्सिटेंट, साइबर सिक्योर्ड वेब डेवलपमेंट एसोसिएट, कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड बिजनेस एकाउंटिंग एसोसिएट, फाउंडेशन कोर्स इन आर्टीफिशियट इंटलीजेंस टेक्नोलाजी आदि पाठ्यक्रम में प्रवेश लिए जाएंगे। इस बारे में नाइलिट विस्तार केंद्र से अधिक जानकारी की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...