नई दिल्ली, जनवरी 15 -- -अंधेरे में इन सड़कों पर लोगों को आपराधिक वारदात और दुर्घटना का डर राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों की सड़कों पर सूरज ढलते ही घना अंधेरा छा जाता है। वारदात और दुर्घटना के डर से लोग रात में इन सड़कों पर निकलने से बचते हैं। हिंदुस्तान टीम ने मयूर विहार, ओखला औद्योगिक क्षेत्र, किशन गंज, आईटीओ समेत कई इलाकों का जायजा लिया। कहीं स्ट्रीट लाइट खराब होने से डार्क स्पॉट मिला, तो कुछ स्थानों पर पर्याप्त लाइटें न होने से यह स्थिति बनी हुई दिखी। कई क्षेत्रों में पेड़ों की छंटाई न होने से स्ट्रीट लाइटें उसमें छिप हुई नजर आईं। पेश है रिपोर्ट..... --- रात में बाहर निकलने से लगता है डर स्थान : पुरानी कोंडली मेन मार्केट रोड समय : 10:30 बजे पुरानी कोंडली मेन मार्केट रोड रात को अंधेरे में डूबी मिली। रोड के आधे हिस्से में स्ट्रीट लाइटें नह...