गंगापार, अक्टूबर 5 -- औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। नाइट ड्यूटी पर जा रहे एक बाइक सवार युवक की तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार होने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मिर्जापुर राजमार्ग पर आईटीआई गेट और रज्जू भैया विश्वविद्यालय के बीच हुई। मृतक की पहचान कैथा गांव, कौंधियारा निवासी 40 वर्षीय कृष्ण मुरारी यादव पुत्र जयकरण यादव के रूप में हुई। वे पिछले दस वर्षों से नैनी स्थित परले-जी कंपनी में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। शनिवार रात वे अपनी बाइक से गांव से कंपनी की नाइट शिफ्ट के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी ...