रामगढ़, दिसम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। महात्मा गांधी हाई स्कूल भुरकुंडा के 1990 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का बहुप्रतीक्षित मिलन समारोह शुक्रवार 26 दिसंबर को गिद्दी ए पंप हाउस में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को नाइंटीज गांधीअंस के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिछले चार वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस मिलन समारोह में इस बार झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल होने पहुंच रहे हैं। वर्ष 2022 में स्कूल परिसर में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम के बाद से हर वर्ष 26 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सदस्यों के लिए खास महत्व रखता है,...