बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नांगल के गंगा खादर क्षेत्र में वन विभाग जल्द ही सर्वे कराएगा, वन विभाग और किसानों की भूमि चिन्हित कर वन विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। नांगल सोती के गंगा खादर क्षेत्र में जमीनी विवाद चल रहा है। नांगल निवासी राशिद ने वन विभाग की भूमि पर कुछ किसानों द्वारा कब्जा कर फसल बोने की शिकायत की थी। जिसे लेकर हाल ही में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। शनिवार को वन विभाग की टीम ने लगभग 40 बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। जिस पर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। राजगढ़ वन रेंज के रेंजर विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही खादर क्षेत्र में सर्वे कराकर वन विभाग और किसानों की भूमि को चिन्हित किया जाएगा। सर्वे की कार्यवाही...