बिजनौर, अगस्त 25 -- सोफतपुर बिजलीघर से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, जिससे किसान ही नहीं बल्कि ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। जिसके चलते भाकियू ने रना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। नांगल क्षेत्र के हरचंदपुर सोफतपुर, चमरोला, महंसाहपुर, मानपुर, ढोलापुरी, मायापुरी, शहजादपुर, जीतपुर, खानपुर आदि गांव को बिजली आपूर्ति हेतु सोफतपुर 33/11 बिजली उपकेंद्र से जोड़ा गया है। पिछले सप्ताह भर से उप-केंद्र से जुड़े इन आधा दर्जन से अधिक सभी गांव में बिजली आपूर्ति के नाम पर विभाग से खानापूर्ति की जा रही है। चरमराई बिजली व्यवस्था में 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति के स्थान पर कभी रोस्टिंग और कभी फाल्ट के लिए शटडाउन के नाम पर क्षेत्र को मात्र 8 से 10 घंटे आपूर्ति की गई। जिसके चलते ग्रामीण उपभोक्ता अपने आप को ठगा सा महसूस कर ...