बिजनौर, जून 12 -- नांगल सोती। लापता युवक का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई, परिवार में कोहराम मच गया। नांगल थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र संजय कुमार उम्र 32 वर्ष मंगलवार से गायब था। उक्त युवक शराब पीने का आदी था। मंगलवार से ही परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। बुधवार शाम 4 बजे नांगल चंदक मार्ग पर एक ढाबे के समीप अरविंद का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर नांगल थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने फील्ड यूनिट को घटना की सूचना दी, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के चार छोटे छो...