फतेहपुर, जनवरी 11 -- फतेहपुर। सर्व फॉर ह्यूमेनिटी की बैठक में जरुरतमंदो के लिए इस माह चार रक्तदान शिविरों के आयोजन का खाका खींचा गया। प्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा शिविर लगवाए जाएंगे। जिला चिकित्सालय रक्त केंद्र के माध्यम से 13 जनवरी को जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकेंद्र में भाजयुमो के उपाध्यक्ष आशीष तिवारी के जन्मदिन पर शिविर होगा। जबकि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर 23 जनवरी को पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह के नेतृत्व में लोक विहार कालोनी में जनशक्ति वाहिनी के तत्वाधान में शिविर लगेगा। जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र में तथा 29 जनवरी को सिख धर्म के अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र में शिविर लगाया जाएगा। बैठक म...