हाथरस, जनवरी 2 -- हाथरस। बीते कई दिनों से चल रहा प्रचंड सर्दी और कोहरे के सितम का सिलसिला नए साल के पहले दिन भी जारी रहा। साल के पहले दिन गुरुवार को मौसम का मिजाज और ज्यादा बिगड़ गया। सुबह आसमान में कोहरे की हल्की चादर तनी दिखाई दी तो पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बादर तो आसमान में घटाएं घिरने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, इससे सर्दी बढ़ गई। सर्दी के बढ़ने के साथ शाम को बाजार भी समय से पहले ही बंद हो गए। हर कोई सर्दी से बचाव का इंतजाम करने में जुट गया। क्यों कि यदि बारिश हुई तो फिर सर्दी में और बढ़ोत्तरी होगी। अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई दिनों से जारी प्रचंड सर्दी के तेवर गुरुवार को और ज्यादा तल्ख नजर आए। गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इस कारण प...