गंगापार, दिसम्बर 28 -- रविवार को सुबह से शाम तक वायु मंडल में धुंध छाई रही। दिन के समय कोहरा छाया होने व पछुआ हवा चलने से ठंड में तेजी से इजाफा हो हुआ। ठंड की वजह से ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजूदर अपनी झोपड़ी में दुबके रहे। जिससे काम काज पर बुरा असर देखने को मिला। एक ईंट भट्ठा मालिक ने बताया कि सप्ताह भर से पड़ रहे कोहरे व ठंड की वजह से ईंट की पथाई का काम बाधित हो रहा है। मेजारोड, उरुवा सहित विभिन्न बाजारों में रविवार को अलाव नहीं जलाया जा सका। जिससे राहगीर पछुआ हवा के चलने से कांपते हुए अपने गन्तव्य स्थान को गए। उरुवा बाजार के राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक बाजार में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। भीषण ठंड को देखते हुए मेजा के पूर्व प्रमुख जंगीलाल गुप्ता व प्रधान मेजा खास सावित्री देवी ने बाजार के तिराहे पर...