हाथरस, दिसम्बर 21 -- हाथरस। प्रचंड सर्दी और कोहरे के सितम से लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। रविवार को भी पूरे दिन ठंड के तेवर काफी ज्यादा तल्ख बने रहे। सुबह से शाम तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और आसमान में धुंध की चादर तनी रही। तापमान में गिराट रहने की वजह से मौसम में काफी ठंड रही। पूरे दिन ठंड से लोग ठिठुरते रहे। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग तमाम जतन करते रहे, लेकिन इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड के तेवर दिन पर दिन और उग्र होते जा रहे हैं। बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज काफी अधिक बिगड़ा हुआ है। समूचा जिला कोहरे और धुंध की चादर के आगोश में सिमटा हुआ है। ...