हाथरस, जून 11 -- हाथरस। जीआरपी हाथरस सिटी को हाथरस जंक्शन पर छपरा एक्सप्रेस एस-2 सीट नंबर 80 के बराबर एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। मृतक ने पटा का नेकर व बनियान पहन रखी थी, देखने में भिच्छुक नजर आ रहा था। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा गया। लेकिन शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया। जिसके बाद समाजसेवियों द्वारा शव का हिंदू रीति रिवाज से दाहसंस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, समाजसेवी सुनीत आर्या, एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आयोग दीपक, बंटी भाई कपड़े वाले, तरुण राघव, दीपांशु वार्ष्णेय...