गंगापार, सितम्बर 13 -- मांडा। राजस्व कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी के चलते राजस्व संबंधी मामलों का समाधान दिवस में निस्तारण न हो पाने से फरियादियों को निराश होना पड़ता है। अपनी मेजा में नियुक्ति के बाद पहली बार आधे घंटे के लिए समापन अवसर पर तहसीलदार मेजा भी मांडा के समाधान दिवस में पहुंचे, लेकिन राजस्व का एक भी मामला हल नहीं हो पाया। खासकर राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए हर पंद्रह दिन पर थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। मांडा थाने के समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते राजस्व संबंधी मामलों का समाधान नहीं हो पाता। मांडा थाना क्षेत्र के एक दर्जन ग्राम पंचायत कोरांव तहसील में तथा लगभग चार दर्जन ग्राम पंचायत मेजा तहसील में आती हैं। कुल 69 ग्राम पंचायत मांडा विकास खंड क्षेत्र में हैं, ल...