गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- केस 1 पादरी बाजार उपकेंद्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की उपभोक्ता किरण चौधरी बताती हैं कि उनके परिसर में 07 फरवरी को स्मार्ट मीटर लगाया गया था। तभी से उनका बिल नहीं आया। उपकेंद्र पर हर माह मीटर का विडियो बनाकर लाने को बोला जाता है और वीडियो के साथ जाने पर प्रोविजन बिल बनाकर दे देते हैं। इसमें कोई मीटर रीडिंग नहीं होता। परीक्षण खंड के भी दर्जनों बार चक्कर लगा चुकी हूं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। केस 2 भटहट उपकेंद्र के सुमेरपुर के रहने वाले सुदामा शर्मा बताते है कि वो एक दिहाड़ी मजदूर हैं और उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जुलाई में बिजली निगम के लोग स्मार्ट मीटर लगाकर गए तबसे बिजली बिल के लिए उपकेंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुराना मीटर गायब हो गया है। इसलिए बिल नहीं बन पा रहा है। पहले हर मह...