बलिया, सितम्बर 20 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगरपालिका परिषद के बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में ददरी मेला को लेकर योजना तैयार की गई। बताया गया कि जिलाधिकारी के 30 अगस्त के आदेश के क्रम में इस बार पशुओं में फैल रहे लम्पी रोग को देखते हुए ददरी मेला में पशु मेला (नंदी ग्राम) आयोजित नहीं होगा। ददरी मेला के बजट में दस प्रतिशत की वृद्धि पर सहमति जताई गई। आय बढ़ाने के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाने पर भी बोर्ड ने अपनी सहमति दी। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी नगरपालिका के ईओ सुभाष कुमार ने दी। बताया कि इस बार ददरी मेला में भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि प्रतिकर की धनराशि बढ़ाकर 100 रुपए प्रति डेसिमल की गई है। निर्णय लिया गया कि मीना बाजार में लगने वाले झूला के लिए इस वर्ष 80 लट्ठा के स्थान पर केवल 60 लठ्ठा जमीन आवंटित की जाएगी। साथ ही झूला नीलामी क...