सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद । भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर-तकियवा स्थित मजार पर प्रत्येक गुरुवार को लगने वाला मेला इस बार नहीं लगा। दर्शन, पूजन व इबादत करने वालों की भी संख्या काफी कम ही रही। इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। हिसामुद्दीनपुर-तकियवा स्थित मजार को हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने हाल ही में बाबा राम औतार दास की समाधि स्थल होने का दावा कर पिछले गुरुवार को हनुमान चालीसा पाठ व भंडारा करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद हड़कंप मच गया, प्रशासन भी मामले को लेकर चौकस हो गया।‌ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी से पिछले गुरुवार को मेला नहीं लगा, न ही अकीदतमंद ही अधिक संख्या में पहुंचे। कुछ राजनीतिक लोग वहां पहुंचे थे। इन सब गतिविधियों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को मजार पर काफी कम संख्या में अकीदतमं...