मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, नि प्र। राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद वरिष्ठ नेता राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रसाद का निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर मुंगेर के पूर्व सांसद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति प्रसाद जेपी छात्र आन्दोलन के मेरे अभिन्न सहयोगी हीं नहीं थे बल्कि महान समाजवादी नेता मधुलिमय के बेहद करीबी भी रहे थे। साथ हीं साथ लालू प्रसाद के भी बेहद भरोसेमंद साथी रहे हैं। उनका मूल घर मुंगेर बड़ी बाजार में था। इस नाते भी हमसे उनका जुड़ाव अधिक रहता था। उनके निधन से न सिर्फ राजद पार्टी को बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति के समान है। इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवारजनों को हिम्मत दे साथ हीं प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों म...