अररिया, सितम्बर 10 -- जोकीहाट, (ए.सं.) जोकीहाट प्रखंड के चौकता पंचायत के नव सृजित विद्यालय जब्बार टोला मछैला में कार्यरत रसोईया बीबी रूबेदा (40 वर्ष) की बीमारी के कारण मौत हो गई। उनकी मौत पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीबी जेबा खातुन, शिक्षक साहेबा खातुन, प्रवीण कमर आदि ने शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...